
चोर गिरोह का पर्दाफाश, नौ व्यक्तियों कि गिरफ्तारी एवं चोरी के आठ मोटरसाईकिल बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 09, 2025
- 37 views
रोहतास।जिले के रोहतास, नौहट्टा एवं चुटिया थानाक्षेत्र में कई मोटरसाईकिल चोरी की घटना का काण्ड प्रतिवेदित कराये गये।मोटरसाईकिल चोरी की घटना की रोकथाम एवं मोटरसाईकिल चोरी के काण्डों का उद्भेदन तथा बरामदगी के लिए पुलिस अंचल निरीक्षक, अमझोर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष रोहतास, चुटिया एवं नौहट्टा को शामिल किया गया।
गठित पुलिस टीम को आसूचना प्राप्त हुई की कैमूर के कुदरा थाना में चोरी के माटरसाईकिल के साथ दो विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। इस आसूचना पर गठित पुलिस टीम के द्वारा कुदरा थाना पर पहुँचकर निरूद्ध किये गये दोनों बालक से विधि पूर्वक पूछताछ की गई।
विधि-विरूद्ध बालक से पूछताछ में मिली जानकारी एवं उनके निशानदेही पर पुलिस टीम के द्वारा नौहट्टा थानाक्षेत्र के चौखरा गाँव में छापामारी की गयी जहाँ से चोरी की एक अपाची मोटरसाईकिल के साथ पवन कुमार , रवि कुमार , श्रीकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया ।इसके अलावे एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया।पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो इनलोगों के द्वारा मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया गया कि इस गिरोह में कई लड़के शामिल हैं जो रोहतास एवं कैमूर जिले में सक्रिय है एवं इनलोगों के द्वारा इन स्थानों से कई मोटरसाईकिल की चोरी की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर चुटिया थानाक्षेत्र से चोरी गई स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल को रोहतास थानाक्षेत्र के रसूलपुर गाँव से बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर चुटिया थानाक्षेत्र से चोरी गई पल्सर मोटरसाईकिल को रोहतास थानाक्षेत्र के उचैला गाँव से बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता निम्न हैं।
पवन कुमार पे० महेन्द्र विंद सा०-चौखड़ा थाना नौहट्टा जिला-रोहतास।
रवि कुमार पे०-नन्दे विंद सा०-चौखड़ा थाना-नौहट्टा जिला-रोहतास।
श्रीकांत कुमार पे०-परमा विंद सा०-चौखड़ा थाना नौहट्टा जिला-रोहतास।
प्रिंस कुमार पे०-राजेन्द्र प्रसाद सोनी सा०-अकबरपुर सब्जी बाजार थाना जिला-रोहतास।चंदेश्वर शर्मा पे०-चंद्रमा शर्मा सा०-रसुलपुर थाना जिला-रोहतास।
शुभम कुमार पे०-रविन्द्र चौधरी सा०-रसुलपुर थाना जिला-रोहतास।
सुजीत यादव पे०-मुन्ना सिंह यादव सा०-पाली भेड़िया थाना-चैनपुर जिला-कैमूर।आदित्य कुमार पे०-स्व० विरेन्द्र सिंह सा०-मुबारकपुर थाना-मोहनिया जिला-कैमूर। उमेश कुमार पे०-तेजु विंद सा०-बरहीया थाना-चाँद जिला-कैमूर एव तीन विधि-विरूद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया।
बरामद सामान में दस (10) मोबाईल फोन।
कुल आठ (08) चोरी के मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
रिपोर्टर