
भिवंडी मनपा प्रशासन बकरी ईद के लिए तैयार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 16, 2025
- 248 views
शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील – देविदास पवार, अतिरिक्त आयुक्त
भिवंडी। महेन्द्र कुमार भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका प्रशासन आगामी बकरी ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सतर्क और सज्ज नजर आ रहा है। 7 जून से 9 जून 2025 के बीच मनाए जाने वाले इस पावन पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मनपा स्तर पर तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्यालय में किया गया। महानगरपालिका के प्रभारी आयुक्त तथा अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार ने इस मौके पर स्पष्ट कहा कि "प्रशासन, मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप काम करेगा। सभी धर्मों का समान सम्मान करते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि त्योहार के दौरान शहर में शांति, स्वच्छता और सुव्यवस्था बनी रहे।" प्रशासन की इस बैठक में उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर, विक्रम दराडे समेत मनपा के वरिष्ठ अधिकारी, विभाग प्रमुख और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में साफ-सफाई, जल आपूर्ति, कचरा संकलन, पशु बाजारों की व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन और जनसुविधाओं से जुड़े विषयों की गहन समीक्षा की गई। प्रभारी आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि त्योहार से पहले अपने-अपने क्षेत्र में सभी जरूरी कार्य पूर्ण करें और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि "शहर में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। बकरी ईद सभी समुदायों के बीच भाईचारे और एकता का प्रतीक है, और इसे उसी भावना से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।" मनपा प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें और बकरी ईद को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।
रिपोर्टर