
21वीं बार किया रक्तदान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 19, 2025
- 76 views
रोहतास। जिले के प्रखंड तिलौथू ग्राम पंचायत सरैया के उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता एक बार फिर मानवता की मिसाल बनकर सामने आए। उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल पटना में अपना 21वां रक्तदान करते हुए एक महिला की जान बचाने में अमूल्य योगदान दिया।
मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानने वाले अमित गुप्ता ने यह रक्तदान बिना किसी जान पहचान के मात्र एक कॉल पर अपनी इच्छा से किया, उनका यह महान कार्य बिहार भर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है।
रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, जीवनदान है – और इस सत्य को अमित गुप्ता ने अपने कार्यों से साबित कर दिखाया है।
स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर कोई उन्हें “बिहार का सुपरहीरो” कहकर सम्मान दे रहा है। ग्रामीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ वह निरंतर रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और युवाओं से अपील की कि वे भी रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में आगे आएं।
“एक बूंद खून, एक नई ज़िंदगी” – उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता का यह संदेश अब पूरे बिहार में गूंज रहा है।
रिपोर्टर