हत्याकांड में पांचवां गिरफ्तार


रोहतास। जिले के सागर Top-02 अंतर्गत विगत दिनों हुई हत्या के आलोक में दर्ज SSM (T) PS केस नंo -375/25 के 5वाँ अप्राथo अभिo छटठू कुमार उर्फ छोटू कुमार उम्र-25वर्ष पेo-इनरदेव चौधरी साo-सागर वार्ड नंबर-40 थाना - सासाराम नगर जिला-रोहतास को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट