
डीएम अध्यक्षता में पीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 22, 2025
- 58 views
रोहतास। जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार का दिनांक 30.5.25 को रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के मुरैना पंचायत दुर्गाडीह गांव के निकट में प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारी को लेकर बैठक आयोजन की गई। उक्त बैठक में अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की आवासन भोजन व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित ,कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था,मंच निर्माण,हेलीपैड निर्माण,सोशल मीडिया निगरानी हेतु टीम का गठन ,सीसीटीवी कैमरा,विधि व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल सुविधा, सड़क मरम्मत, वाहन प्रबंधन,साफ सफाई , एंट्री पास,गर्मी से बचाव हेतु इंतजाम इत्यादि विषय पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जरूरी विषयों पर समीक्षा कि गई। सभी संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों के आवंटित कार्य की प्रगति की समीक्षा कि गई ।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय,अपर समाहर्ता सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी, बंदोबस्त पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इत्यादि मौजूद थे।
रिपोर्टर