ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे मोदी


रोहतास।इस महीने की 30 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले का दौरा करेंगे। वे बिक्रमगंज में आयोजित समारोह में हिस्सा लेकर कई बड़े और महत्वाकांक्षी योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें पटना-सासाराम के बीच आरा होते हुए बनने वाले ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास और चौसा स्थित एनटीपीसी संयंत्र का उद्घाटन मुख्य आकर्षण होंगे।


जिला प्रशासन की तैयारियां


जिले में होने वाले इस बड़े कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। हाल ही में राज्य के भू-अर्जन निदेशक ने रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद के अधिकारियों के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। साथ ही रेलवे विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष की परियोजनाओं पर किए जाने वाले खर्च का डेटा भी जारी किया है।


कई प्रमुख परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला


पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के बाद काराकाट विधानसभा में जनसभा के दौरान वे कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें पटना-आरा-सासाराम स्टेट हाईवे, बिहटा एयरपोर्ट, बनारस-रांची छह लेन एक्सप्रेसवे और नवीन नगर थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं।


रेल ओवर रेल ब्रिज का निर्माण


सासाराम नॉर्थ केबिन से लेकर करवंदिया तक लगभग 9 किलोमीटर लंबा रेल ओवर रेल (ROR) ब्रिज बनाने में करीब 470 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी तरह डेहरी में प्रस्तावित रेल वैगन कारखाने के लिए भी 423 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।


नई रेल लाइन और लूप लाइन परियोजनाएं


डेहरी-बंजारी के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन को रोहतासगढ़ किले से होते हुए पिपरडीह तक विस्तारित करने के लिए सर्वे कार्य के लिए 1.23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, कुम्हऊ में 22 करोड़ रुपये की लागत से लूप लाइन निर्माण की मंजूरी भी मिली है।


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य


अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में सासाराम में 8 करोड़ रुपये और डेहरी में करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार किया जा सके। बिक्रमगंज स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज और डेहरी तथा सासाराम स्टेशनों पर प्रत्येक स्थान पर एक-एक जोड़ी लिफ्ट लगाई जाएगी।


13 राजस्व ग्रामों से होकर गुजरेगा आरओआर ब्रिज


सासाराम नॉर्थ केबिन से करवंदिया तक बनने वाला रेल ओवर रेल ब्रिज सासाराम अंचल के 13 राजस्व ग्रामों से होकर गुजरेगा। रेलवे ने जिला प्रशासन के सहयोग से अधिकांश जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा कर लिया है।


मुआवजा वितरण और भूमि अधिग्रहण की स्थिति


करवंदिया- सासाराम के बीच प्रस्तावित ROR ब्रिज के लिए 13 मौजा में से 11 का पंचाट पूरा हो चुका है और 7 में मुआवजे के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शेष चार मौजाओं में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि अदमापुर और घटमापुर मौजा की भूमि अधिग्रहण संबंधी 20 ई कार्रवाई अभी विभागीय स्तर पर लंबित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट