समाज सेवी हिमांशु सिंह रघुवंशी ने नवागत थाना अध्यक्ष चंदवक से मुलाकात की आवश्यक मुद्दों पर चर्चा
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- May 25, 2025
- 136 views
जौनपुर ॥ थाना क्षेत्र चंदवक डोभी समाज सेवी हिमांशु सिंह ने पदाधिकारियों संघ नवागत थाना अध्यक्ष चंदवक से मुलाकात की। संगठन समाज सेवी हिमांशु रघुवंशी ने थाना अध्यक्ष श्री विजय शंकर सिंह को श्री राम दरबार चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात कई क्षेत्रीय मुद्दों पर जिनमें क्षेत्र में हो रहें गौकशी पर अंकुश हेतू विशेष रूप से गंभीर चर्चा की। संगठन ने जनहित के उद्देश्य से जन समस्याएं एवं क्षेत्रीय गतिविधियों को लेकर भी चर्चा करते हुए उसका निस्तारण करने के लिए निवेदन किया। थाना समाज सेवी ने जनहित के मुद्दे पर संगठन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उक्त मौके पर
हिमांशु रघुवंशी संजय तिवारी मुकेश सोनकर सुबास सिंह संतोष मौर्या
कई लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर