डीफार्मा के छात्र की गोली मारकर हत्या

जौनपुर  : सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में डीफार्मा के छात्र की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार, उसके सिर पर गोली के निशान हैं। वारदात के पीछे का कारण जमीन और दुकान को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पिता की तहरीर पर थाना में पड़ोसी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटनास्थल पर एसपी डाॅ. कौस्तुभ कुमार ने पहुंचकर मुआयना किया। शव लेकर घर पहुंचने पर वहां पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुलिस से कार्रवाई करने की मांग किए। एहतियात के तौर पर पुलिस मौजूद रही।

खानपुर गांव निवासी दिलीप गौतम (22) पुत्र हौसिला गौतम डी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। दिलीप अपने घर पर ही रहकर ऑटो चलाने के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था। वह शुक्रवार की सुबह ऑटो का भाड़ा मिलने पर गांव के ही एक व्यक्ति के यहां गया था। भाड़ा कैंसिल होने पर पुनः ऑटो लेकर वापस घर आ गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट