
मानसरोवर में सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, कीचड़ और बदबू से लोग बेहाल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 13, 2025
- 421 views
भिवंडी। भिवंडी के पॉश इलाकों में शुमार मानसरोवर में नागरिक गंदगी और बदबू से त्रस्त हैं। मानसरोवर गेट के पास बीते कई महीनों से ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार मनपा प्रशासन से शिकायत की, लेकिन न तो ड्रेनेज की सफाई हुई और न ही सड़क की मरम्मत। क्षेत्र में स्थित मैरेज हॉल, तालाब और रिहायशी सोसायटियों के कारण यहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन मानसरोवर गेट के पास फैले कीचड़ और दुर्गंध के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं, फुलेनगर स्थित सार्वजनिक शौचालय का पानी भी सड़क पर बहता रहता है, जिससे हालत और भी बदतर हो गई है। स्थानीय नागरिकों और सोसायटी प्रतिनिधियों का कहना है कि नाले की सफाई न होने के कारण यह जाम हो गया है और पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। आदर्श रामलीला मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद मनपा प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनपा के अतिरिक्त शहर अभियंता सचिन नाईक ने बताया कि गंदे पानी की सफाई के लिए ईगल कंपनी को निर्देश दिए गए हैं और दो दिनों के भीतर समस्या सुलझा ली जाएगी। साथ ही शहर के अन्य प्रभावित इलाकों का सर्वे कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्टर