
20 हजार घूस लेते डाक अफसर समेत दो धराए*
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 15, 2025
- 110 views
Reporter - Rinku Gupta
वाराणसी - सीबीआई लखनऊ की टीम ने शनिवार को नदेसर डाकघर से 20 हजार रुपये घूस लेते डाक अफसर समेत दो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
वाराणसी डाकघर मुख्यालय के सहायक अधीक्षक संजय सिंह, खेवली (हाथीबाजार) के ग्रामीण डाक सेवक आत्मा गिरि को पकड़कर टीम लखनऊ ले गई। दोनों ने नदेसर डाकघर में आधार कार्ड पटल पर एमटीएस इंचार्ज का काम देख रहे धनेश वर्मा से रजिस्टर वापस करने के एवज में घूस मांगा था।
शिकायत दर्ज कर सीबीआई की टीम शनिवार को डाकघर के पास पहुंची। शिकायतकर्ता धनेश वर्मा ने तय जगह पर दोनों को रुपये देने के लिए बुलाया था। जैसे ही धनेश से दोनों ने रुपये लिए, सीबीआई टीम ने उन्हें दबोच लिया।
सीबीआई टीम ने अपनी पहचान बताया तो दोनों हक्का-बक्का रह गये। वहीं डाक विभाग में भी हड़कंप मच गया। सीबीआई टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई। वाराणसी डाकघर के अलावा के अलावा सेवापुरी और खेवली डाक घर पर सूचना मिलते ही सभी अवाक थे।
रिपोर्टर