भिवंडी में आरएसएस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 133 लोगों ने किया रक्तदान

भिवंडी। शहर के मानसरोवर शॉपिंग सेंटर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। "रक्तदान महादान" के संदेश को आत्मसात करते हुए इस शिविर में 133 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर में कुल 150 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 133।महिला एवं पुरुषों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की गई। मानसरोवर क्षेत्र के आरएसएस कार्यकर्ता कन्हैयालाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पिछले 15 वर्षों से हिंदवी स्वराज्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। अब तक इस आयोजन के माध्यम से 18,000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। इस वर्ष का शिविर भी ठाणे की वामनराव ओक रक्तपेढ़ी के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर की सफलता में नगर संघचालक बलराज दोडी, कार्यवाह शिवलाल पटेल, गजानन अग्रवाल, बजरंग चौधरी, कन्हैया एम. अग्रवाल एवं सत्यप्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन को क्षेत्रीय लोगों द्वारा भरपूर सराहना मिली।कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि "मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है" के भाव के साथ लोगों ने बढ़-चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट