
1.30 लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला उजागर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 08, 2025
- 225 views
भिवंडी। भिवंडी के अंजुरफाटा क्षेत्र में बिजली चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक 7 फरवरी 2024 से 6 फरवरी 2025 तक आनंद नगर, खारबाब रोड़, अंजूर फाटा के नजदीक रहने वाले दोडिया लक्ष्मण सिंह हिम्मतसिंह, नारायण हिम्मत सिंह दोडिया और नहर सिंह दोडिया ने आपसी संगमत करते हुए गैरकानूनी रूप से बिजली का उपयोग किया। तीनों ने टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकृत इनकमिंग केबल को अवैध रूप से जोड़कर 2 रंगीन केबल का इस्तेमाल करते हुए बिजली चोरी की। इससे विद्युत कंपनी को लगभग 5506 यूनिट का नुकसान हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1,29,533 रूपये बताई गई है। टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी निखील दीपक परब ने इस प्रकार की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक अरूण घोलप इसकी आगे की जांच कर रही है।
रिपोर्टर