इंद्रपुरी बराज 55063 क्यूसेक पानी का हो रहा है बहाव


रोहतास। जिले के इंद्रपुरी बराज से सोन नदी और नहरों में 55063 क्यूसेक पानी हो रहा डिस्चार्ज।सोन बराज इंद्रपुरी पर पानी की मात्रा सामान्य हो गई है। इंद्रपुरी बराज का सोमवार शाम तक जहां पानी का ऊपरी लेवल 355 पौंड फीट है वहीं निचली लेवल 340 पौंड फीट है। वहीं कोयल नदी, भीम बराज मोहम्मदगंज से सामान्य रूप से पानी आ रहा है। सोमवार देर शाम तक सोन नदी में जहां नीचे की ओर एक लाख 45094 क्यूसेक पानी जा रहा था, वहीं पश्चिमी मुख्य नहर में 8009 क्यूसेक, पश्चिमी समानांतर नहर में 2209 क्यूसेक तथा पूर्वी संयोजक नहर में 4249 क्यूसेक पानी जा रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट