रेलवे ट्रैक पर मिला एक व्यक्ति का शव सर व धड़ मिला अलग-अलग
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jul 25, 2025
- 95 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला अंतर्गत कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिला एक व्यक्ति का शव सर व धड़ मिला अलग-अलग। शुक्रवार आसपास के ग्रामवासियों द्वारा रेलवे की उत्तरी लेन पर एक व्यक्ति का शव दो भागों में देखने के बाद थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर थाना प्रशासन द्वारा रेलवे विभाग के कर्मियों की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया गया।शव उत्तरी पटरी के मध्य में लेटा हुआ था वही सिर दूसरी तरफ थोड़ी सी दूरी पर पड़ा हुआ था। व्यक्ति की शिनाख्त रोहतास जिला अंतर्गत चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी डिह निवासी अजय कुमार उम्र लगभग 52 वर्ष पिता टेंगर महतो के रूप में हुई है। प्रशासन द्वारा शव पंचनामा के उपरांत अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाई जारी है।


रिपोर्टर