98.3 लीटर देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार 4 मोटरसाइकिल जप्त

कैमूर-- जिला के चांद थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से 98.3 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए 5 तस्करों को किया गया गिरफ्तार,4 मोटरसाइकिल जप्त। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन किया जा रहा है। जिस क्रम में गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि शराब तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब कि तस्करी किया जा रहा है, सूचना की पुष्टि हेतु दल बल के साथ छापेमारी किया गया। जब मिली सूचना के निशानदेही पर मोटरसाइकिलों को रोक कर तलाशी लिया गया तो चार मोटरसाइकिल पर 98.3 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। शराब सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही शराब परिवहन करने के जूर्म में चारों मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया। गिरफ्तार सोनू यादव पिता-नारद यादव ग्राम-कलौरा,भोला कुमार पिता-रामराज ग्राम-बहेरिया दोनो थाना-चांद,पंकज कुमार पिता-खर बिंद ग्राम-भदौरा, सतीश कुमार पिता-रूदल बिंद ग्राम-नरौतापुर दोनो थाना-चैनपुर, पिंटू कुमार पिता-शोभनाथ बिंद ग्राम-कोसडिहरा थाना-भभुआं सभी जिला-कैमूर के निवासी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट