
हर घर तिरंगा अभियान में GNSU के एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स की जोशीली भागीदारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 13, 2025
- 72 views
रैली के माध्यम से राष्ट्रध्वज का किया गया वितरण, देशभक्ति का संदेश फैला
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (GNSU), जमुहार के एनएसएस और एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया।
अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो विश्वविद्यालय परिसर के देव मंगल सभागार से शुरू होकर करवंदिया गांव तक पहुंची। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम के नारे लगाए और स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए। साथ ही, भारत माता के प्रति सम्मान और तिरंगे के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक वेदांत कुमार प्रजापति, एनसीसी समन्वयक डॉ. मयंक कुमार सहित सभी विभागों के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं समन्वयक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं छात्रों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।
इस अभियान के माध्यम से न केवल देशप्रेम का संदेश प्रसारित किया गया, बल्कि ‘हर घर तिरंगा’ के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास भी किया गया।
रिपोर्टर