
जिला परिषद सदस्य ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों का सुना समस्या
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 21, 2025
- 19 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
भभुआं-- जिला परिषद सदस्य और बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भभुआ प्रखंड के मोहनड़ड़वा महादलित बस्ती (मुसहर बस्ती) मे लोगो की जन समस्या सुनी मौके पर उन्होंने बताया कि कोई भी जन प्रतिनिधि इनका नहीं सुनता है ग्रामीण काफी परेशानी में है आजादी से आज तक ना गाली बना है ना नाली बना है गांव की जर्जर स्थिति है हमारे जिला परिषद निधि से सार्वजनिक चबूतरे का निर्माण कराया गया है गरीब घर पर वंचित तक में के लोगों का विकास हमारे कार्यकाल में काफी हुआ है और आगे भी वंचित तत्व के लोगों के लिए प्रयास है कि उन लोगों को जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाई जाए
रिपोर्टर