
वांछित अभियुक्त चढ़ा बरसठी पुलिस के हत्थे
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 25, 2025
- 134 views
बरसठी, जौनपुर। पिछले कई दिनों से वांछित चल रहे अभियुक्त को बरसठी पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी मय हमराह टीम ने सफलता प्राप्त की।
टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 68/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम अचकवापुर, थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ़ निवासी अभिषेक यादव उर्फ अंकित पुत्र रामचन्द्र यादव, उम्र करीब 25 वर्ष को उसके घर से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरसठी में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी, हे0का0 दिलीप बिन्द तथा हे0का0 विजय शंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्टर