नाले में बहकर मरने वाले तीन मौतों के जिम्मेदार आधिकारियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा – राकेश मौर्य

जौनपुर।

जौनपुर जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने मांग किया कि नगर पालिका परिषद अन्तर्गत बदलापुर पड़ाव जहांगीराबाद में 25 अगस्त 2025 दिन सोमवार  की शाम बारिश से तथा विद्युत पोल में विद्युत करंट की चपेट में आने से नाले में बहने से 3 लोगों की हुई मौत के मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।

इस दर्दनाक घटना में जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

अगर प्रशासन इस मामले में लीपा पोती करेगी तो समाजवादी पार्टी इस मामले को विधानसभा में उठाएगी।

सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने गुरुवार को दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किये। 

इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के मुखिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर यहां बहुत जल्द लखनऊ से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जौनपुर आएगा।

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार से मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये की आर्थिक मदद व परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अगर शासन प्रशासन ने पीड़ित परिवार वालों की मदद नहीं की तो इसके लिए किसी भी तरह के आंदोलन और संघर्ष के लिए तैयार हूँ।

सपा के ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट