तलेन में हुआ बस ट्रक का भीषण हादसा,14 लोग घायल


तलेन । तलेन के इकलेरा चौराहे नेशनल हाईवे पचोर आष्टा रोड पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी  बस में जोरदार टक्कर मार दी । इस भीषण हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को सरकारी अस्पताल व फिरोजिया अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद निजी वाहनों के द्वारा शुजालपुर ले जाया गया। बस में लगभग 20 से 22 यात्री सवार थे। शिव शक्ति बस क्रमांक MP09PA0229  इकलेरा से  चलकर इंदौर जा रही थी। तलेन में प्रातः 8:00 बजे इकलेरा चौराहे पचोर आष्टा रोड पर  शिव शक्ति बस में  शुजालपुर से आ रहे तेज रफ्तार माल से भरे हुए ट्रक क्रमांक UP77AT6656 जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने मौका पर नयाब तहसीलदार मनोज शर्मा, थाना प्रभारी राकेश दामले मौके पर पहुंचे। कुछ घायलों को नायब तहसीलदार मनोज शर्मा द्वारा अपने वहां से शुजालपुर पहुंचाया।वही तलेन की एंबुलेंस 108 मेंटेनेंस के नाम पर एक महीने से लापता है। जिसके कारण घायलों को निजी वाहनों से शुजालपुर ले जाना पड़ा। भीषण हादसे के कारण नेशनल हाईवे मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट