
एक ही गाँव के दो घरों से चोरों ने लाखों का माल पार किया
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 31, 2025
- 30 views
सुइथाकला, जौनपुर।
जौनपुर जनपद के सूइथाकलां विकास खंड अंतर्गत 29 अगस्त 2025की रात चोरों ने भैसौली गांव के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया।
*पीड़ित के घर की छत पर केला खाकर चोरों ने बुझाई पेट की आग*
आश्चर्य तो यह है कि चोर इतने निर्भीक थे कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित के घर की छत पर आराम से बैठ कर केला खाकर अपने पेट की आग को बुझाया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।
भैसाली गांव निवासी लद्दाख में फौज की नौकरी कर रहे अरविंद तिवारी के घर पर बने शौचालय की छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने पहले घर में सो रही ननद संग उनको पत्नी के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद किया। बरामदे के दरवाजे को भी आंगन की तरफ से बंद कर दिया। उस दौरान फौजी के पिता राम प्रकाश और उनकी पत्नी घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। पीड़ित की मानें तो चोर घर खंगालकर दो हजार नकदी समेत बहू के गले का हार, झुमका, नथिया और
नथुनी उठा ले गए। दूसरी तरफ बहराइच जिले में बतौर शिक्षक तैनात रामपाल यादव के यहां बरामदे के कमरे में सो रही उनकी पत्नी के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से चढ़ाकर मुख्य दरवाजे के ताला काटकर घर में घुसकर बहु, बेटी और पत्नी के जेवरात को पार कर दिया। शिक्षक के बहू बेटे आगरा में रहते हैं, जबकि दूसरा बेटा दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
घर पर उनकी पत्नी अकेले रहती हैं। दोनों मामलों में पीड़ित पक्षों को जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर मामले में जानकारी हासिल की। एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रिपोर्टर