
डोल ग्यारस पर तलेन में धूमधाम के साथ निकाले गए विमान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 03, 2025
- 165 views
तलेन । बुधवार को डोल ग्यारस का पर्व नगर तलेन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर की हिंदू धार्मिक उत्सव समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरा अनुसार डोल ग्यारस पर विमानों का चल समारोह नगर में निकाला गया। इस चल समारोह में नगर के, पुरबिया पूरा मंदिर , , महेश्वरी मंदिर,माली मोहल्ला मंदिर राधा कृष्ण मंदिर मंडलोई पुरा, भोईपुरा मंदिर , , बड़ा मंदिर, चौधरी पुरा मंदिर, हनुमान पुरा मंदिर व आदि मंदिरों से विमान शामिल हुए। विमानों को पुष्पमाला आदि से सुसज्जित किया गया। वही चल समारोह में शामिल भजन कीर्तन मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई साथ ही श्रद्धालु आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की के जय घोष करते हुए चल रहे थे।चल समारोह के दौरान नगर में जगह-जगह विमानों में विराजमान भगवान की नगर वासियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। विमानों का चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गो से होता उगल नदी के तट पर पहुंचा। उगल नदी के तट पर भगवान का जल विहार जल आचमन करवाया गया तथा महाआरती हुई। वही हिंदू धार्मिक उत्सव समिति द्वारा मंदिर पुजारी का स्वागत व सम्मान किया गया।तत्पश्चात भगवान के विमान वापस मंदिरों में पहुंचे जहां महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। इस विमान चल समारोह में काफी संख्या में नगर के वरिष्ठ लोग शामिल हुए।