कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर आरोप


रोहतास। बीते रविवार को सासाराम के जगजीवन सेवा आश्रम में तथाकथित कॉंग्रेसजनों के द्वारा कार्यकर्त्ता सम्मान -सम्मेलन की आड़ में जो मुझे बदनाम करने की कोशिश की गयी और जो मुझ पर आरोप लगाया गया वह सरासर मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद है। उक्त बातें जिला कॉंग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने कॉंग्रेस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले माह वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जननायक राहुल गाँधी की सभा में जो अपार भीड़ हुई, वह मेरे और मेरे समर्थकों के अथक प्रयास का परिणाम था। मेरा यह भी प्रयास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में कॉंग्रेस के खाते में आने वाले सीट पर कॉंग्रेस के प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेज सकूँ। प्रदेश कमिटी ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है, उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूँगा। कॉंग्रेस का चोला पहनकर पार्टी में काम करने वाले कुछ लोग भाजपा समर्थित कॉंग्रेसी हैं, जो जिला कमिटी को कमजोर करना चाह रहे हैं। ऐसे लोग आने वाले समय में खुद ही बेनक़ाब हो जायेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में कहीं बिखराव नहीं है, बल्कि रोहतास जिला कमिटी एकजुट थी और जब तक मैं रहूँगा, एकजुट रहेगी। तथाकथित कॉंग्रेसजनों की गीदड़-भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूँ। मैं जिलाध्यक्ष रहूँ या नहीं रहूँ,कॉंग्रेस का सिपाही था और आगे भी रहूँगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट