
स्वस्थ वृद्धावस्था पर कार्यक्रम आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 09, 2025
- 35 views
रोहतास। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलाइड एंड हेल्थकेयर साइंसेज के फिजियोथैरेपी विभाग के तत्वावधान में -"स्वस्थ वृद्धावस्था" विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को बुजुर्गों के साथ उनके जीवन शैली में सुधार कर उन्हें सहज बनाने पर फोकस किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रतिकुलपति डॉ जगदीश सिंह ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथेरेपी एक महत्वपूर्ण विधा के रूप में जानी जा रही है। उम्र दराज होने के बाद लगभग सभी लोगों को इसकी आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी बगैर औषधि का उपयोग किये कौशल पूर्ण तरीके से व्यक्ति को शारीरिक समस्याओं का समाधान करता है ।चाहे वह हड्डी फ्रैक्चर का मरीज हो अथवा कोई अन्य शारीरिक दर्द की समस्याएं हों, सभी में कारगर साबित हो रहा है। इस अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण डीन डॉक्टर अंशुमान ने संबोधित करते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी सेवा की भारत के अलावा विदेशों में काफी मांग है तथा इसके छात्र अपने सामर्थ्य और कौशल से स्वतंत्र रूप से कार्य करके काफी ख्याति अर्जित कर सकते हैं ।इस अवसर पर संकाय के डीन डॉक्टर नीरज कुमार ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं इस महत्वपूर्ण अवसर पर समय देने के लिए आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप, नारायण केयर के प्रभारी डा अवनीश रंजन आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पैरामेडिकल के सभी शिक्षक गण भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर