मौसम का मिजाज बदलते ही प्रचार प्रसार में आई कमियां

संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- जिले में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच मानसून ने अपना मिजाज बदला है, जिसके कारण विधानसभा में हो रहे चुनाव के बीच मतदाताओं के बीच जाने में उम्मीदवारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन चुनाव का सुरूर अपने चरम पर है फिसलन भरे रास्ते होने के बावजूद भी घर से गाड़ियों के काफिले के साथ गांव के बीच तंग गलियों में पैदल लोग गुजरते देखें जा रहे हैं। अपना चुनावी समीकरण बैठाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सबसे ज्यादा छींटाकशी दल बदलू नेताओं पर हो रही है जो कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर छलांग लगाकर जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं। पहले से जनता अब समझदार और होशियार हो चुकी हैं ऐसे नेताओं के द्वारा जनता को बेचने की जो परंपरा है लगता है जनता उसे बारीकी से समझ रही है। यही नहीं कहीं कहीं तो वैसे नेताओं को जनता के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है। जनता को साफ सुथरा और साफ छबि वाले उम्मीदवारों का चयन करने की जरूरत है भले ही वह नेता गरीब ही क्यों न हो क्योंकि जैसा चाल चरित्र और कमाई उम्मीदवार की रहेगी वैसे ही जनता के बीच साफ सुथरा छवि और भलाई का काम राजनेता करेंगे। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पढ़ा लिखा साफ सुथरा माफिया गिरी से दूर सौम्य और साधारण उम्मीदवार के चयन करने की जरूरत है अपराध रहित और मुकदमा रहित साफ सुथरा उम्मीदवार तब जाकर स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण जनता को देखने को मिल सकत सकता।  हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट