कैमूर में 'जीविका दीदी' ने संभाला मोर्चा, कम मतदान वाले क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से, कैमूर जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियों ने स्वीप गतिविधि के तहत एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। मुख्य रूप से ज़िले के उन 'लो वीटीआर' (Low Voter Turnout) इलाकों पर केंद्रित रहा, जहाँ पिछले चुनावों में कम मतदान दर्ज किया गया था। स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी ने न केवल मतदाता जागरूकता को बढ़ाया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि महिला सशक्तिकरण किस तरह ज़मीनी स्तर पर लोकतंत्र के आधार को मज़बूत कर सकता है।

"लोकतंत्र की पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान।"

"​जीविका दीदी का संदेश, वोट से बदलेगा प्रदेश और देश।"

"​नारी शक्ति का है आह्वान, मतदान करके बढ़ाओ देश की शान।"


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट