आपसी विवाद में दोस्त ने ली दोस्त की जान, गाँव में पसरा मातम
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 01, 2025
- 146 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुराना गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ आपसी विवाद में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी दोनों एक ही गाँव के रहने वाले थे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमुराना गाँव निवासी अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र संदीप यादव का अपने ही दोस्त पिंटू खरवार के 18 वर्षीय पुत्र गोलू खरवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर संदीप ने गोलू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घायल गोलू को उसके परिजन तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, मोहनिया रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान गोलू खरवार की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गाँव में शोक का माहौल है।


रिपोर्टर