नाबालिक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फसा किया दुष्कर्म, कथित लव जिहाद का मामला उजागर

तलेन । तलेन में एक नाबालिग हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक द्वारा झूठे प्रेम जाल में फंसा कर  दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तलेन में संचालित हो रहे फिरोजिया दवाखाना के कर्मचारी याया ख़ान निवासी देवास द्वारा इस कुकृत्य को अंजाम दिया गया। आरोपी याया खान  फिरोजिया दवाखाना संचालक लाल खान का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है  ।  आरोपी द्वारा नाबालिक 17 वर्षीय लड़की सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रेम जाल में फसाया। और उसको झुठे विश्वास में लेकर रात्रि में बुलाया और कार के अंदर बैठाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया गया तथा नाबालिग लड़की को अश्लील वीडियो  का डर बताकर धमकता रहा।  जब नाबालिक  लड़की द्वारा अपने परिजनों  यहां घटना  बताईं तब  पिता के साथ  आकर थाने मे रिपोर्ट दर्ज  करवाई गई । नाबालिक की रिपोट पर आरोपी याया खान के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड सहिता बी एन एस 64/3 लेगिंक अपराध बालक संरक्षण अधिनियम धारा 4 अनुसूचित जनजाति एक्ट सहित धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया गया है वही हिन्दू संगठनो  ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है वही हिन्दू संघठनों के दबाव व बालिका के परिवार, व लोगों मैं आक्रोश को देख पुलिस सतर्क हो गई सोमवार रात्रि दो-तीन बजे तक  बालिका के बयान,व मेडिकल ,की कार्रवाई की गई ।फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट