
नाली की सफाई व मरम्मत हेतु की गई मांग
- Hindi Samaachar
- Feb 24, 2019
- 293 views
मीरजापुर । विकासखंड कोन के गड़गेड़ी ग्रामसभा के मल्लाह बस्ती में पक्की नाली का निर्माण पूर्व में हो चुका था। नाली का पानी जिस गढ्ढे में इकट्ठा होता था, उसे दबंगों द्वारा पाटकर कब्जा कर दिया गया है। जिसे अब नाली का गंदा पानी घरों के सामने पूरे बस्ती में फैला रहता है। जिससे पूरी बस्ती में भयानक बदबू व संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है । जिससे ग्रामीण महिलाएं सुबह स्नान के पूर्व अपने-अपने घरों के सामने बनी नाली के पानी को बाल्टी व डब्बों भरकर फेकना पड़ रहा है । इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी से ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें उपरोक्त समस्या के बारे में लिखित व मौखिक रुप से शिकायत की गई । किंतु अब तक हम बस्ती के लोगों के समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिसके संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर ग्रामीणों ने नाली की सफाई कराते हुए मरम्मत कराए जाने का आदेश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिए जाने की मांग की । साथ ही कहा कि यदि हम सब की मांग पूरी नहीं की जाती है, तो हम सब जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे । इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । जिनमें मुख्य रुप से उषा देवी, सीता, नगीना, मन्ता, अमरावती देवी, पुष्पा देवी, उर्मिला, राजकुमारी, रंजना, मालती देवी, तोता देवी, इंद्रावती, दूधनाथ माझी, बुद्धना जसबी तथा अन्य बस्ती के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर