अंडा व्यवसायी का बेटा लापता , अपहरण की आशंका



कादीपुर (सुल्तानपुर) : कादीपुर टाउन एरिया विवेकानंद नगर निवासी इबरार अहमद जो एक अंडा व्यवसायी हैं 13 जून शाम 6 बजे से उनका पुत्र लापता है। पिछली घटनाओं को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसका अपहरण तो नही हुआ।
इबरार अहमद का पुत्र मोहम्मद सैफ 13 जून को शाम 6 बजे के करीब बजरंग नगर बकाया पैसा वसूलने गया था लेकिन उसके बाद से वह वापस नही आया और ना ही उसका मोबाईल चालू है। पहले भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इबरार पर तीन बार गोलीबारी भी की गई थी जिसे संज्ञान में रखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कतिपय समाजकंटकों द्वारा कही उसका अपहरण ना किया गया हो।
वहीं इबरार ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चलने पर कादीपुर थाने के कोतवाल बी के सिंह को इस मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने इस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन पिछली घटनाओं को देखते हुए पुलिस को भी दूसरे पहलू पर विचार करना पड़ेगा जिससे किसी अप्रिय घटना को समय रहते टाला जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट