एक दौड़ इंडियन आर्मी' मेरेथॉन स्पर्धा में महिलाओ ने लगाया दौड़
- Hindi Samaachar
- Mar 19, 2019
- 172 views
नवी मुंबई : महिलाओं के लिए 'एक दौड़ इंडियन आर्मी' के नाम से मनपा और डीवाई पाटिल स्कूल ऑफ हॉस्पिटॅलिटी एंड टुरिझम स्टडिज् के द्वारा नेरूल में मेरेथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया । इस मेराथन में 1100 से अधिक महिलाओं ने दौड़ लगाई । नेरूल स्थित डीवाई पाटिल स्टेडीयम से नेरूल रेल्वे स्टेशन और वापस डीवाई पाटिल स्टेडियम तक के इस 5 किमी मीटर के मेरेथॉन में महिलाओं ने दौड़ लगाकर भारतीय सैनिकों सलाम किया । इस अवसर पर नवी मुंबई महानगरपालिका के समाजविकास विभाग के उपायुक्त अमोल यादव, तुर्भे पुलिस के यातायात नियंत्रण विभाग के पुलिस निरीक्षक किसन गायकवाड़, सहायक पुलिस आयुक्त प्रकाश वाघमारे, डीवाई पाटिल स्कूल ऑफ हॉस्पिटलिटी एंड टुरिजम स्टडिज विभाग के वंदना मिश्रा चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे ।इस स्पर्धा में कोमल खांडेकर ने प्रथम स्थान हासिल कर के विजेता बनी । वहीं अश्विनी मोरे व कांचन हलगारे ने दुसरा व तिसरा स्थान हासिल किया । जिन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया । जबकि इस स्पर्धा में नवी मुंबई महानगरपालिका के छत्रपति शाहू महाराज स्कूल की छात्राओं ने विशेष प्रदर्शन किया जिन्हें उत्तेजनार्थ पुरस्कार प्रदान किया गया । विजेताओं ने पुरस्कार की राशि को शहिद जवानों के परिजनों की मदद के लिए आयोजकों को सौंप दिया ।
रिपोर्टर