म्हाडा के संचालक पर विनयभंग का मामला दर्ज

नवी मुंबई : म्हाडा के संचालक मंगेश एकनाथ सांगले पर रबाले पुलिस स्टेशन में विनयभंग का मामला दर्ज हुआ है । बिल्डिंग में रहनेवाली19 वर्षीय लड़की को घर मे बुलाकर अश्लील हरकत करने की जानकारी मिली थी । शनिवार के दोपहर में यह घटना घटने के बाद भी अब तक पुलिस ने सांगले पर कार्यवाई नही किया है ।

पूर्व विधायक और विद्यमान म्हाडा के संचालक मंगेश सांगले ऐरोली सेक्टर 8 में रहता है । उसी बिल्डिंग में रहनेवाली एक 19 वर्षीय लड़की को कार्य के बहाने घर मे बुलाया था । उसके बाद घर मे कोई न होने के कारण मौका का फायदा उठाकर लड़की का साथ अश्लील हरकत करने लगा । लड़की ने सांगले से छुटकारा कर खुद को बचाकर भाग गई । जिसके बाद घर वालो को घटना की जानकारी दी । पालको ने रबाले पुलिस स्टेशन में सांगले का शिकायत किये । राबाले पुलिस ने सांगले पर विनयभंग का मामला दर्ज किया है । पीड़िता के पालको ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी का सहयोग कर रहे है जिसके कारण अबतक गिरफ्तार नही किया गया है । पुलिस गिरफ्तारी से पहले ही बेल होने के लिए सहयोग कर रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट