परिमंडल तीन में चोरो का बोलबाला

कल्याण ।। परिमंडल तीन में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है चोर राह चलते लोगो को अपना निशाना बना फरार हो जाते है इस तरह की बढ़ती वारदातों से जहां लोगो मे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है वही नागरिकों में पुलिस विभाग के प्रति रोष फैला हुआ है ।

           पुलिस विभाग कितने ही तरीके क्यो ना अपना ले पर वह चोरो से एक कदम पीछे ही रह जाती है चोर आसानी से आते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है ऐसी ही घटनाएं लगातार शहर में घटित होती जा रही है इसी क्रम में कल्याण शील रोड स्थित सूचक नाका परिसर में रहनेवाले रिक्शा चालक के खुले घर मे घुसकर अज्ञात चोरों ने मोबाइल व नकदी चुरा लिया इस तरह चोरो ने 22 हजार की चोरी उनके घर मे की और फिर आसानी से फरार भी हो गए जिसकी शिकायत कोलसेवाड़ी पुलिस ने दर्ज कर लिया है तो वही डोम्बिवली के चिपळूणकर रोड स्थित राम नगर गुरु प्रसन्न सोसायटी में रहनेवाला महेश ओक का गोपाल नगर में पुराना मकान था जहां पर उन्होंने ताला लगाकर रखा था अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़ घर मे से पंखा ,स्टील के बर्तन ,पुस्तक व लोहे कि खटिया चुरा लिया जिसकी शिकायत महेश ने डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है । इसी तरह डोंबिवली के शंकेश्व्रर नगर में रहनेवाले शांताराम गोविंदन रविवार को सुबह 10 बजे घर मे ताला लगाकर बाहर गए हुए थे मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने उनके भी घर का ताला तोड़कर घर से 1 लाख 35 हजार मूल्य का सोने का आभूषण चुरा लिया जब शांताराम घर आये तो उन्हें चोरी की भनक लगी जिसके पश्चात उन्होंने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया शिकायतों के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की खोजबीन में जुट गई है ।

       वही दूसरी तरफ कल्याण पश्चिम के आधारवाड़ी जेल रोड स्थित चंद्रभागा फेज के श्री कॉम्प्लेक्स में रहनेवाली महिला किसी काम से काला तालाब परिसर में गयी थी काम खत्म होने के बाद उसे लौटने में तकरीबन रात के साढ़े बारह बज गए जब वह घर की तरफ आ रही थी तभी पहले से घात लगाए बैठे मोटरसाइकिल सवार चोरो ने उसका पीछा किया और जैसे ही वह महिला के पास पहुचे उनमें से एक चोर ने उनके गले से 1लाख मूल्य का सोने का मंगलसूत्र खिंच लिया महिला कुछ समझ पाती और लोगो से मदत की गुहार लगा पाती इससे पहले ही चोर वहां से रफू चक्कर हो गए महिला ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया वही अजय ठाकुर सुबह 11 बजे के करीब महात्मा फुले चौक से होते हुए जा रहा था कि तभी मुन्ना शेख व गणेश सोनावणे ने उसका रास्ता रोका और उसके पास से जबरन पैसे दो हजार रुपये छीन लिए इतने पर भी उन लोगो ने अजय को नही छोड़ा और वे उसके जेब से उसका पर्स छीनने लगे पर अजय ने उनका मुकाबला किया जब उन चोरो ने देखा कि वे कामयाब नही हो पाएंगे तो उन्होंने अजय पर ब्लेड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया और वहां से चंपत हो गए अजय ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में उक्त दोनों चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया जिसके आधार पर पुलिस चोरो की खोजबीन में जुट गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट