मुफ्त में सब्जी ना देने पर डाला जेल में, नीतीश कुमार ने दिया जांच का आदेश

पटना.  मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर पुलिसवालों ने एक नाबालिग को चोरी का आरोप लगाकर 19 मार्च को जेल भेज दिया था। 93 दिनों बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जब पता चला तो उन्होंने इस मामले में फौरन कार्रवाई के आदेश दिए। अफसरों से कहा कि वे 2 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपें। पीड़ित के परिजनों के मुताबिक, पुलिस वाले उनके बच्चे से अक्सर मुफ्त में सब्जी ले जाते थे। एक दिन उनके बेटे ने सब्जी नहीं दी। इस पर पुलिस के जवानों ने धमकी दी। कुछ दिन बाद बाइक चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया। पीड़ित के पिता ने बताया कि 3 महीने से हम थाने से लेकर एसएसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

 

पीड़ित लड़के का पटना के पालीगंज इलाके में घर है। पीड़ित और उसके पिता महात्मा गांधी नगर में ठेले पर सब्जी बेचते हैं। 19 मार्च की शाम साढ़े सात बजे ये दोनों सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे तभी पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर ले गई। यह वाक्या पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि ये गंभीर मामला है। एसएसपी को जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट