
डी एस एम काॅलेज झाझा मे शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2019
- 337 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
जमुई ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के द्वारा स्थानीय डी ० एस० एम० काॅलेज झाझा मे शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज वर्णवाल ने कहा कि आज ही के दिन 1906 ईस्वी को ऐसे क्रांतिकारी सपूत ने जन्म लिया था, जिनका ऋणी आज पूरे भारतवासी है । हम सभी को इनके जीवनी से सीखने की कोशिश करनी चाहिए । तथा वीर क्रांतिकारीयों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के नगर सह मंत्री कुमार हर्ष ने कहा कि भारत के युवाओ तथा क्रंतिकारियों का देश है, हमे गर्व है कि हम सभी भारत देश के निवासी है जहां के क्रांतिकारी से यह प्रेरणा मिलती है कि अगर देश की रक्षा हेतु अगर अपने प्राणों की भी आहुति देनी पड़ी तो कभी पीछे नही हटेगे। परंतु हमारे देश की यह विडंबना है कि हमे चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चन्द्र बोस, जैसे वीर सपूतों को नही पढाया जाता है ।
अंश माथुर ने कहां कि 1920 मे मात्र 14 वर्ष की आयु मे जब चन्द्रशेखर, गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े थे तब गिरफ्तार होने के उपरांत उन्हे जज के सामने प्रस्तुत किया गया था । जज साहब ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने जवाब दिया था "आजाद " पिता का नाम - "स्वतंत्रता " तथा घर पूछा गया तो "जेलखाना" बताए तभी से चन्द्रशेखर तिवारी का नाम चन्द्रशेखर आजाद पड़ गया । जब 1922 मे गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया तो चन्द्रशेखर आजाद के साथ साथ हजारो युवाओ ने गांधी जी के प्रति नराजगी जताई ।
कार्यक्रम मे नगर कार्यकारिणी सदस्य गणेश कुमार, गोलू कुमार, पिटू कुमार, चंदन कुमार, नीतू कुमारी, सचिन दास, नीतीश कुमार, शैली शर्मा, कुसुम कुमारी, कुमारी सौम्या, फैजिया प्रवीण, सबीना खातुन, कुमारी सोनाक्षी, निभा कुमारी , देवेन्द्र कुमार, सहित दर्जनो छात्र छात्राए मौजूद थे
रिपोर्टर