पौधरोपण महाकुंभ मैं सभी विकास खंडों पर हुआ बृहद पौधरोपण कार्यक्रम
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 09, 2019
- 472 views
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गदेला की रिपोर्ट
जौनपुर।।
जनपद ने पौधरोपण महाकुंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बराबर बैठक कर वन विभाग को छोड़कर अन्य 25 विभागों को 4452042 पौधरोपण का लक्ष्य रखा था जिसके सापेक्ष 45 लाख 52 हजार 671 गड्ढों की खुदाई हुई थी शुक्रवार को युद्ध स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में पौधे लगाए गए ग्रामीण क्षेत्र में खासा उत्साह देखा गया इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार ने बक्सा सिकरारा और सरकोनी विकास खंडों में सभाएं कर ग्रामीणों को पौधों की उपयोगिता के बारे में जहां बताया वहीं जन सामान्य से निवेदन किया कितने पौधे लगे हैं यह पर्यावरण की रक्षा और मानव जीवन की सुरक्षा के लिए हैं इन पौधों की रक्षा करना आप सभी का धर्म है।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव ने बताया कि हमारा प्रयास है हम शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर ले सभी विभाग जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है लगे हुए हैं और यह पौधे जिस दिन वृक्ष का रूप धारण करेंगे उस दिन पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ मानव जीवन के लिए हितकारी होंगे सरकार द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम सभी नागरिकों के लिए है और हमें नागरिकों का पूरा सहयोग और समर्थन मिला है।
पौधरोपण महाकुंभ अभियान के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारियों वह ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कई लाख पौधरोपण किए इस कार्यक्रम कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई और भौतिक सत्यापन करते रहे खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित विकास खंडो की पूरी मशीनरी लगी हुई थी जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार वह जिला विकास अधिकारी दयाराम विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वयं पहुंचकर पौधरोपण से होने वाले लाभ विषयक गोष्ठी जहां किया वहीं लोगों को उत्साहित भी किया।
बक्सा विकासखंड के सुल्तानपुर ग्राम में ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार यादव ने जहां वृक्षारोपण कराया वहीं ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी सुधाकर सिंह दिनेश कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह नागेंद्र सिंह सरिता पाल महेश तिवारी फूलचंद पाल विवेकानंद यादव सुनील उपाध्याय सुनील कुमार यादव।
सिरकोनी विकासखंड के कुड्डूपुर गांव में पौधरोपण करते जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप सिंह
रिपोर्टर