दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपीयों से 26 पौवा अंग्रेजी सराब जफ्त
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 11, 2019
- 419 views
बसना ।। थाना अंतर्गत 10 अगस्त 2019 को ग्राम छुईपाली के सिंघनपुर चौक एनएच 53 रोड के पास दो व्यक्तियों से अवैध रूप से शराब जप्त की गई है. दोनों पर एक ही मामलों में अलग-अलग कार्यवाही की गई है
जिसमे तुलसी राम राणा पिता बीर बहादुर राणा उम्र 32 वर्ष ग्राम छुईपाली पोस्ट सिंघनपुर थाना बसना पर थैले में रखे 11 पौवा अंग्रेजी शराब जम्मू प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरा हुआ कुल जुमला 1980 एमएल कीमती 880/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया. और किशोर साव उम्र उम्र 21 साल छुईपाली सिंघनपुर चौक पोस्ट सिंघनपुर थाना बसना से एक थैले में रखे 15 पौवा अंग्रेजी शराब आईकान प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरा हुआ कुल जुमला 2700 एमएल कीमती 1200/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है. दोनों ही आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई है
रिपोर्टर