
एडमिशन के नाम पर डॉ से 20 लाख ऐंठ कर आरोपी फरार
- Hindi Samaachar
- Aug 19, 2019
- 325 views
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लिया था पैसा
नवी मुंबई ।। एमबीबीएस में एडमिशन करवाने के नाम पर एक धोकेबाज ने पूणा के एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये ऐंठे जाने का मामला सामने आया है । पुलिस धोकेबाज संजीव डंग पर मामला दर्ज कर तलास कर रही है । पुलिस उपनिरीक्षक एन.डी. शिंदे ने बताया कि शिकायतकर्ता डॉ. मनोज गांधी पूणा के हड्सपर परिसर में रहते है । अगस्त2017 में लड़के को एमबीबीएस करना था जिसके लिए डॉ. गांधी मैनेजमेंट कोटा से एडमिशन लेने के प्रयास में थे।इस दौरान डॉ. गांधी को दोस्तो से जानकारी मिली कि सीबीडी सेक्टर-15 का संजीव डंग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलवाता है । डॉ. गांधी ने डंग से संपर्क किया तो डंग ने बताया कि मुंबई अथवा नवी मुंबई के वैद्यकीय कॉलेज में एनआरआई अथवा मैनेजमेंट कोटा से एडमिशन करवाने का आश्वासन दिया । झेंडे ने विश्वास बनाने के लिये डॉ. गांधी को बताया कि कई लोगो का एडमिशन करवाया हु। उसके बाद एडमिशन करवान के लिये 20 लाख रुपये लिया । लेकिन डंगने डॉ. गांधी के लड़के को किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नही करवाया । गांधी ने इसकी पूछताछ डंग से किया तो कई कारण बताते हुवे आगे के लिए टालता गया । आखिर में गांधी ने डंग से पैसा वापस करने का कहने का सुरुआत किया तो डंग सीबीडी का ऑफिस बंद कर फरार हो गया । जसके बाद डॉ गांधी ने सीबीडी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत किया है । शिकायत के अनुसार पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर धोकेबाज का तलास कर रही है।
रिपोर्टर