भाजपा कार्यालय में सेवा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई ।। जमुई जिला भाजपा कार्यालय में आगामी सेवा सप्ताह के कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष भास्कर सिंह की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में सेवा सप्ताह के जिला संयोजक प्रियरंजन सिन्हा ने आगामी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक की योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया सेवा सेवक सप्ताह के अंतर्गत 14 सितंबर को सुदूर बस्ती में स्वच्छता अभियान मंडल स्तर तक चलाया जाएगा।  15 सितंबर को जिला अस्पताल जमुई में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा लगभग 50 यूनिट रक्तदान होगा  इसकी जिम्मेवारी युवा मोर्चा भाजपा नीरज साह निभाएंगे । 16 सितंबर को संगोष्ठी का आयोजन सर जे सी बोस कोचिंग संस्थान में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर किया जाएगा। 17  सितंबर को जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम होगा। दिनांक 18 सितंबर को दिव्यांग बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम होगा। 19 सितंबर को एकल प्लास्टिक पात्र का उपयोग ना करने का शपथ लिया जाएगा।20 सितंबर को वृक्षारोपण का कार्यक्रम मंडल स्तर तक चलाया जाएगा। यह निर्णय आज की बैठक में लिया गया एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर सेवा सप्ताह को सफल बनाने का काम करेंगे। आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष राज किशोर सिन्हा जिला महामंत्री विवेक कुमार एवं कार्तिक वर्मा सतीश कुमार जमुई विधानसभा विस्तारक अमित कुमार कुणाल सिंह मीडिया प्रभारी त्रिपुरारी सिंह सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह राजेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट