पुत्र के अपहरण की मां ने ही थी रची साजिश, मुकदमा दर्ज

अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना पड़ा मंहगा, पुत्र बरामद 

रुदौली, अयोध्या ।। थाना पटरंगा अन्तर्गत ग्राम इचौलिया निवासी निर्मला पत्नी भगौती ने लगभग चार माह पूर्व अपने ही बेटे राज कुमार उम्र १४ के अपहरण की रिपोर्ट गांव के ही महेंद्र व राहुल के विरुद्ध पटरंगा थाने में दर्ज कराई थी । जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक द्रिवेश त्रिवेदी कर रहे थे । जांच में पता चला कि दुश्मनी में फंसाने के चक्कर मे झूठी मनगढ़ंत कहानी रच कर गांव के ही दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था । एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए आठ सदस्यीय टीम बना कर सर्विलांस की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी । तब जांच में खुलासा हुआ कि निर्मला ने अपने ही लड़के राज कुमार को जनपद बाराबंकी चितईपुर थाना असन्दरा निवासी कमलेश जो लखनऊ में रहकर मजदूरी का करता है वहीं छिपा दिया था ।

पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सर्विलांस की मदद से रविवार सुबह आठ बजे अपहृत राज कुमार को रानीमऊ चौराहा से अभियुक्त अवसान की निशानदेही पर सकुशल बरामद कर लिया है । तथाकथित अपहरण में साजिशकर्ता निर्मला पत्नी भगौती, अनिता पुत्री भगौती निवासी इचौलिया थाना पटरंगा, शशिकांत अवस्थी पुत्र गोविंद अवस्थी निवासी सफदरगंज व अवसान पुत्र दसरथ निवासी पूरे चितइ थाना असन्दरा को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस संबंध में पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि निर्मला ने अपने ही पुत्र को साजिस के तहत छिपा लिया था । जिसका खुलासा कर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट