
खण्डासा पुलिस की सक्रियता से फ़रार आरोपी हुआ गिरफ़्तार, भेज़ा जायेगा जेल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 25, 2019
- 3026 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामनगर अमावासूफ़ी निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र त्रिवेणी की पुत्री को विगत १८/०६/२०१९ को मोहम्मद रिज़वान बहला फुसला कर भगा ले गया था । पुत्री के पिता ने थाने पर उक्त विषयक तहरीर दी थी । उक्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. २२८/१९ आईपीसी की धाराओं ३६३/३६६/३७६/५०४/५०६ एवं ३/४ पॉस्को एक्ट तथा ३(२) वी एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसमें वादी की पुत्री पीड़िता रोशनी ( काल्पनिक नाम ) को खण्डासा पुलिस द्वारा तीन घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया था, जिसमें फ़रार चल रहे आरोपी मोहमद रिज़वान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रामनगर अमावासूफ़ी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को स्थानीय थाने के उप निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव व कॉन्स्टेबल नवीनकुमार मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा आज १०: ३० पर मड़हा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसे अब जेल भेजा जायेगा । उक्त जानकारी थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर दी । खण्डासा पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ है जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है ।
रिपोर्टर