स्लंग-हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

लखीसराय ।। बड़हिया पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ एक अपराधी गोपाल गौरव उर्फ झुनिया उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी हत्या,ट्रेन लूट,पुलिस को गोली मारने सहित कई मामलों में फरार चल रहा था। अपराधी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब यह देर रात हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने निकला था।

डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए जिलों में पुलिस चौकन्नी है। इसी क्रम में देर रात बड़हिया पुलिस की टाइगर मोबाईल टीम को यह सफलता हाथ लगी है। अपराधी झुनिया के पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी ट्रेन लूट ,पुलिस को गोली मारने सहित कई मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट