
वन स्टाप सेंटर विक्रमगंज में खुलेगा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 26, 2025
- 7 views
रोहतास ।जिले के बिक्रमगंज के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एक नये अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन 2 अगस्त को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास निगम, रोहतास के जिला परियोजना प्रबंधक रविप्रकाश सिंह ने बताया कि इसके शुरू हो जाने से बिक्रमगंज क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं को अब सासाराम के वन स्टॉप सेंटर में आने के लिए कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। उस क्षेत्र की जो भी घरेलू हिंसा या फिर दहेज-प्रथा जैसी समस्याओं से पीड़ित महिलायें हैं, उनके वादों का निपटारा अब वहीं शुरू हो जायेगा।
रिपोर्टर