रेलवे निजीकरण के विरोध में बछवाडा़ जं. पर युवाओं नें दिया धरना

संवाददाता राकेश कु०यादव

बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। केन्द्र सरकार के द्वारा भारतीय रेल को निजीकरण कर युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे युवा कभी बर्दाश्त नही करेगा। आज जरूरत है युवाओ को एक जुट होकर केंन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की। उक्त बाते शुक्रवार को बछवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में भारतीय रेल को निजीकरण करने के विरोध में युवाओं,नौजवानों एवं छात्रो का एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए बछवाड़ा पुर्व विधायक के पुत्र कुमार रूपेश यादव ने कहा। उन्होने कहा कि भारत सरकार के गलत नीति के कारण आज रेल के अधिनस्त कर्मचारी को हटाया जा रहा है जबकि चुनाव के समय केंद्र सरकार के द्वारा वादा किया गया था कि युवाओं को हर साल रोजगार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि रेल कर्मीयों को जबरन भीआरएस दिया जा रहा है रेल में जो सीट पांच वर्ष से खाली है उसे समाप्त किया जा रहा है।उन्होने कहा कि केंन्द्र सरकार के द्वारा निजीकरण का जीता जागता सबुत तेजस ट्रेन को पुर्ण रुप से निजीकरण किया जा चुका है। जिसमें किराया तीन गुणा बढ़ा दिया गया है।इसके साथ ही साफ़ सफाई,टिकट की बिक्री,पानी भराई आदि काम निजी हांथो में दे दिया गया।जिसका दुष्परिणाम आम लोगो को झेलना पर रहा है। धरना को संबोधित करते हुए युवा छात्र नेता विकास पासवान ने कहा कि दिल्ली में जो दिव्यांग साथी प्रदर्शन पर रहे है उसके दर्द को हम दिव्यांग है इसलिए उनका दर्द समझते है।हम चाहते है की उनके साथ न्याय हो। उन्होंने कहा कि जिन जिन साथियों के साथ ग्रुप डी की परीक्षा में सरकार द्वारा धोखाधरी की गई है उस परीक्षा फल की सूची पुनः प्रकाशित कर योगदान कराया जाय। अगर ऐसा नहीं होता है तो युवा साथियों के द्वारा सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जायगा।धरना को श्याम प्रसाद दास ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के गलत निति के कारण आज युवा रोजगार से कोसो दूर है। युवा को रोजागर नहीं मिलने के कारण युवा गलत रास्ते पर जा रहे है जबकि सरकार युवा को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की बात कही थी। वही धरना को संबोधित करते हुए युवा नेता दीपक सिंह यादव,अरविन्द यादव,यादव राजू प्रसाद,उपेन्द्र यादव ने धरना के माध्यम से मांग किया कि बछवाड़ा के गुमटी संख्या 22 बी पर पुल का निर्माण,सभी प्लेटफ़ॉर्म पर पानी,शौचालय, बिजली,खान पान की सुविधा,रेलवे लोहिया मैदान को पार्क बनाया जाय तथा रेल के खाली जमीन में कारखाना का निर्माण किया।धरना के दौरान युवा कार्यकर्ताओ ने रेल के वरीय अधिकारी से मांग किया कि बछवाड़ा जंक्शन पर बरौनी-ग्वालियर,बलिया–सियालदह,जनहित एक्सप्रेस,वैशाली एक्सप्रेस,अवध असम एक्सप्रेस,समेत पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय तथा फतेहा एवं मजनू पुर नवादा हाल्ट पर सभी सवारी गाडी का ठहराव किया जाय। अगर सरकार द्वारा  इन सभी मांगो को नहीं माना जायगा तो सैकड़ो युवाओ दुवारा सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जायगा। धरना की अध्यक्षता कुमार रुपेश यादव ने किया वही धरना का संचालन विकास पासवान ने किया। करीब चार घंटे के बाद धरनाथियों ने अपनी मांग प्रत्र स्टेशन प्रबंधक बछवाड़ा को सौप अपना धरना समाप्त किया।मौके पर दिलीप यादव,अशोक यादव,राम उदित कुमार,राजा सिंह,प्रिंस सिंह,विकास साह,मो सद्दाम,मो निहाल,समेत दर्जनों की संख्या में युवा उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट