मॉडर्न पब्लिक इंग्लिश स्कूल में असुविधाओं का अंबार

रिपोर्ट - धनंजय कुमार सिंह 

जामा दुमका ।। जामा प्रखंड कार्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर  मॉडर्न पब्लिक इंग्लिश स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था वर्षों से नहीं  जिसके चलते बच्चों को यहां तक कि स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका को भी खुले में  जाना पड़ता है वही स्कूल में साफ सफाई की भी व्यवस्था नहीं है इस दरमियान किसी अनहोनी  को नकारा नहीं जा सकता जब इस मामले में स्कूल संचालक सह प्रधानाध्यापक अशोक मिश्रा से पूछा गया तो अपनी गलती  को दरकिनार करते हुए  कहना था पहले दूसरी जगह स्कूल था वहां से इस जगह आए हुए अभी लगभग साल डेढ़ साल ही हुआ है जबकि ये   स्कूल वाले बच्चों के फीस के मामले में  कोई भी कटौती नहीं करती है नामांकन के वक्त  मोटी रकम वसूलते हैं स्कूल की व्यवस्था के नाम पर उसके बावजूद स्कूल में शौचालय की व्यवस्था ना होना यह दर्शाता है कि स्वच्छता अभियान के प्रति कितने लापरवाह हैं ।

जब इस मामले में जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह मामला संज्ञान में आया था  मैंने प्रखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी विकास कुमार मिश्रा को इसकी सत्यता के लिए भेजा था  तो पाया 3 शौचालय निर्माणाधीन है महीनों से काम बंद है उन्हें नोटिस किया गया है जितनी जल्द हो शौचालय को बनवा दे क्योंकि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है सभी प्रकार के भवन सरकारी हो या गैर सरकारी उन्हें बढ़-चढ़कर इसमें शामिल होना है यहाँ जो बच्चे पढ़ते हैं उनके मन में स्वच्छता के प्रति एक अच्छी भावना जागृत हो अगर समय पर शौचालय पूरी नहीं की गई तो  स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट