तीन दिन बाद मिली लापता हुयी लड़की

झाझा ।। चौकी टोला रक्तरोहनियां गाँव की गुंगी, बचपन से गुंगी होने के बजह से सभी उसे गुंगी ही कहकर पुकारते है अपनी बहन की ससुराल में  तीन दिन पहले घुमने फिरने में रास्ता भटक गयी और  25/10/19 को बरहट थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर के एक संस्था चलाने वाले भावानंद जी के माध्यम से संध्या तीन बजे चौकीदार प्रकाश पासवान को मालुम हुई उन्होंने बरहट थाने में इसकी सुचना दी उस वक्त गुगुलडीह पंचायत के सरपंच उमेश यादव थाने मौजूद थे उनके बाद सरपंच उमेश यादव उस लड़की के दिशा निर्देश पर झाझा कि ओर आये झाझा में उसकी मुलाकात नवयुवक संध संयोजक गौरव सिंह राठौड़ से हुई, गौरव सिंह राठौड़ ने इसकी सुचना झाझा डिएसपी भाष्कर रंजन को दे दिया और फिर गौरव सिंह राठौड़ ने अपने सहयोगियों को इसकी सुचना दे दिया, और लड़की को झाझा थाना के सुपुर्द कर दिया, लगभग एक घंटे के अंदर उसके घरवालो की जानकारी मिल गयी बेल्लमा पंचायत के  रक्तरोहनियां गाँव के नियाज़ मुखिया आयें और मामले कि पुष्टि कर उसके परिजन को सुचित किया गुंगी को झाझा थाना से उसके घर वापस ले जाने के लिए उसके चचेरे भाई  तुलसीभुल्ला लड़की के पिता का नाम सम्मर भुल्ला है !


  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट