थानापरिसर के चहारदीवारी निर्माण के विरोध में ग्रामीणों का भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी



राकेश कु०यादव:~ बछवाडा़(बेगूसराय):~

थाना परिसर के चाहरदीवारी निर्माण कार्य के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया गाँव निवासी करीब दस की संख्या में महिला पुरुष का भूख हड़ताल प्रखंड कार्यालय के परिसर में पिछले तीन दिन से लगातार जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों अजीत कुमार महतो(वार्ड पंच) महू महतो, शंकर महतो, सुमित कुमार, सावित्री देवी, इंद्रा देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, उषा देवी एवं कंचन देवी का कहना है कि वे लोग 1971 में गंगा नदी में आई भयंकर बाढ़ विस्थापित हैं। वे लोग झमटिया गाँव में थाना के बगल में बसे हैं, जहाँ सडक से नीचे होने की वजह से बरसात का पानी जमा हो जाता है। यहाँ जमने वाला पानी थाना के पीछे बने पोखर मेन बहता था जो कि थाना परिसर का चहारदीवारी बन जाने के बाद बाधित हो जायेगा। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का कहना है कि इस जल जमाव की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो जायेगा। इसलिए थाना का चहारदीवारी निर्माण से पहले इस जलजमाव का उपाय निकाला जाये। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने बताया कि चाहरदीवारी निर्माण शुरू होने के वक्त विधायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने आश्वासन दिया था कि चाहरदीवारी निर्माण से पूर्व ही जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने अधिकारीयों पर आरोप भी लगाया कि तीन दिन से भूख हड़ताल चल रहा है लेकिन अब तक हड़ताल स्थल पर न तो स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम आई और न ही कोई अन्य अधिकारी, बस सोमवार को अंचलाधिकारी केवल भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे लेकिन कोई निदान नहीं निकल सका। मामले में अंचलाधिकारी सुरजकांत ने बताया कि मामला उक्त जमीन थाना का होने की वजह से मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर है, मैंने वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत करा दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट