
अपराधी के घर दबिश देने गई पुलिस को अभियुक्तों ने बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा
- Hindi Samaachar
- Oct 29, 2019
- 380 views
जौनपुर ।। वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में वांछित अपराधी के घर रात में दबिस देने आई जौनपुर के जलालपुर पुलिस और वाराणसी के मोहनियां थाना के प्रभारी निरीक्षक को बंधक बनाकर बुरी तरह मारकर घायल कर दिए। जिसकी सूचना मिलन के बाद मौके पर पहुँची पुलिस पार्टी के ऊपर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया,जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये ! ईलाज के लिए पुलिस कर्मियो को निजी अस्पताल और बीएचयू भेजा गया।मौके पर कई थानो की फ़ोर्स के साथ एसएसपी ने हालात पर क़ाबू पाया। उपनिरीक्षक बालेंद्र यादव भी घायल।
रिपोर्टर