भाकपा माले द्वारा जिलावयापी कार्यक्रम क9 लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन

जमुई से सवांदाता मनोज कुमार यादव के साथ चकाई से टेकनरायण कुमार की रिपोट




आज दिनांक 6नवम्बर 2019 को भाकपा माले प्रखंड कमिटी चकाईकी और से जिलावयापी कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन हुआ धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने किया धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी हिटलर की तरह फास्सिट हुकूमत चला रही है अपराधिक मामले में लिप्त अपने पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है चाहे बलात्कारी एवं हत्यारा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हो या संतो का चोला ओढ़ कर कुकृत्य करने वाले चिन्मयानंद सत्ता की हनक इनपर इस कदर हावी है कि इनके हाथ हर इंसाफ की आवाज उठाने वाले पर उठ जाता है इसका उदाहरण झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर रविन्द्र यादव द्वारा झाझा प्रखंड के लोकप्रिय मुखिया एवं माले नेता कामरेड रमेश यादव के साथ 15अक्तूबर को अपने आवास पर बुलाकर मारपीट करने बाबजूद झाझा थाना द्वारा विधायक के उपर मुकदमा नहीं दर्ज करना है ।आज सत्ता संरक्षित नेता, अपराधी और पुलिस गठजोड़ जगजाहिर है वहीं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नागरिक संसोधन बिल लाकर असम के डीटेंशन कैम्पों में 27लोगों की मौत हो गयी अमित शाह देश भर में एन आर सी कानून ला रहे हैं जिसमें हर नागरिक को यह साबित करना होगा कि 1951में उनके पूर्वज भारत में वोटर थे जबकि गरीबों का नाम आज भी बीपीएल सूची, वोटर लिस्ट, में नहीं जुटा है आज करोडों लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है तो सोंचना होगा कि ऐसे लोग पूर्वजों के कागज कहाँ से लायें ।धरना के बाद तीन सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया ।मांगे इस प्रकार है ।1-झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर रविन्द्र यादव द्वारा झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत के मुखिया एवं माले नेता कामरेड रमेश यादव के साथ मारपीट करने के आरोप में विधायक रविन्द्र यादव पर मुकदमा दर्ज किया जाय एवं शीघ्रता गिरफ्तार किया जाय ।-2-झाझा विधानसभा के विधायक डाक्टर रविन्द्र यादव के कार्यकाल की सभी योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच की जाय तथा उनके पास कितना नामी-बेनामी संपत्ति है इसे सार्वजनिक किया जाय ।2-संपूर्ण भारत में नागरिक संसोधन बिल वापस लिया जाय ।सभा में शिवन राय, मोहम्मद सलीम अंसारी, राधे साह, खूबलाल राणा, एलियास हेमबरम, संजय राय, बजरंगी राय, शाहिद अंसारी, बजरंगी राय, कुलदीप राय, ईश्वर लाल खैरा, धनेशवर यादव, सीताराम यादव, रोहित यादव, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट