जमुई जीआरपी के द्वारा अमानवीय व्यवहार को लेकर विरोध प्रदर्शन

( जमुई )  झाझा   -   विरोध प्रदर्शन सूर्या वत्स ने झाझा में जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष के द्वारा अमानवीय कृत्य करने पर किया,सूर्या वत्स ने कहा कि पैर से मारकर बेहोश पड़े यात्री को उठाने का प्रयास करना फिर एक बार पुलिस का बर्बरता चेहरा लोगों के सामने पेश कर दिया,ईंशानियत के नाते भी गीले लोगों की मदद कर उठा देना चाहिए,लेकिन ये करने पुलिस का रोब कम हो जायेगा,जो आज की पुलिस को गवारा नहीं हैं,73 वर्ष देश की आजादी के हो गये हैं मगर पुलिस अपना छवी आज तक नहीं सुधार पाई हैं और उसपर यह कृत उनके नाम में चार-चांद लगा रही हैं,लोगों को समस्या होने पर पुलिस के पास जाने से यूँ ही नहीं घबराती,ऐसे थानाध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए,वो आजाद मुल्क के रेलवे जीआरपी में काम करते हैं, थानाध्यक्ष को फोरन बर्खास्त करो, पुलिसया जूल्म बंद  करो,इंशानियत को जीन्दा रखना होगा आदि नारे लगाकर रोश जताया गया,इस विरोध कार्यक्रम में निर्मल यादव, देवदास, शिव शंकर यादव, फिटर यादव, सरजू प्रसादयादव ,काजू,जितू,सियाराम शामिल हुए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट